Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसा नजारा: कब्जे को लेकर भिड़े दो पक्ष; हथियार लेकर घुसी भीड़, पुलिस ने 7 को दबोचा

India-1stNews



– रणक्षेत्र बना होटल: विवादित जमीन को लेकर आमने-सामने हुए गुट; भारी पुलिस जाब्ता तैनात, सीओ सिटी और सीआई ने संभाला मोर्चा

– त्वरित कार्रवाई: सूचना मिलते ही दौड़ी कोटगेट पुलिस; अफरा-तफरी के बीच 6-7 लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी



बीकानेर/कोटगेट, 10 जनवरी (शनिवार)।बीकानेर के सबसे व्यस्त और वीआईपी इलाके शार्दूल सिंह सर्किल के पास शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक होटल पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि होटल परिसर किसी रणक्षेत्र (Battlefield) जैसा नजर आने लगा।

​प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक पक्ष के लोग हथियारों से लैस होकर होटल में जबरन घुस गए, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। राहगीर और आसपास के दुकानदार भी सहम गए।

पुलिस का फ्लैग मार्च जैसा एक्शन

​घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया।

  • मौके पर अधिकारी: सूचना मिलते ही सीओ सिटी अनुज डाल और कोटगेट सीआई धीरेंद्र सिंह भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
  • नियंत्रण: पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस की सख्ती देख उपद्रवी इधर-उधर भागने लगे।

कब्जा करने आए थे, हवालात पहुंचे

​पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला जमीन विवाद और होटल पर कब्जे से जुड़ा है।

  • हिरासत: पुलिस ने मौके से त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 से 7 लोगों को हिरासत में लिया है।
  • जांच: पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है कि वे किसके कहने पर वहां आए थे और उनके पास हथियार कहां से आए। फिलहाल होटल के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा झगड़ा न हो।

Post a Comment

0 Comments