– बर्बरता की हदें पार: मोहम्मद तारीफ पर दो युवकों ने किया जानलेवा हमला; ट्रॉमा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रहा घायल
– नामजद आरोपी: आवेश तंवर और उसके साथी पर हमले का आरोप; वारदात के बाद तिलक नगर में दहशत, पुलिस खंगाल रही CCTV
बीकानेर/14 जनवरी (बुधवार)।बीकानेर के तिलक नगर क्षेत्र में मंगलवार देर रात आपसी रंजिश ने खूनी रूप ले लिया। पुरानी दुश्मनी के चलते बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतारने की कोशिश की।
हमलावरों ने हैवानियत की हदें पार करते हुए युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। बताया जा रहा है कि पीड़ित के शरीर पर करीब 18 वार किए गए हैं। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
अचानक आए और चाकू से गोद दिया
घटनाक्रम के अनुसार, पीड़ित मोहम्मद तारीफ पर दो युवकों ने अचानक हमला बोल दिया। इससे पहले कि तारीफ कुछ समझ पाता, आरोपियों ने उस पर चाकू से एक के बाद एक कई वार किए।खून से लथपथ युवक वहीं गिर पड़ा। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। चिकित्सकों की टीम उसे बचाने का प्रयास कर रही है।
आवेश तंवर पर आरोप, दोनों फरार
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस की प्रारंभिक जांच में हमलावरों की पहचान हो गई है। हमले का मुख्य आरोप आवेश तंवर और उसके एक साथी पर है।वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस एक्शन: सीसीटीवी से सुराग की तलाश
घटना की सूचना मिलते ही जय नारायण व्यास कॉलोनी (JNVC) थाना पुलिस मौके पर पहुंची।सरेराह हुई इस चाकूबाजी से तिलक नगर के लोगों में आक्रोश और डर है। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों के भागने के रास्ते का पता चल सके। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

0 Comments