Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में छात्रा से रेप करने वाले हंसराज और वकील गिरफ्तार

India-1stNews



– पुलिस का 'लॉन्ग चेज़': वारदात के बाद बस पकड़कर गांधीनगर (गुजरात) भाग गया था आरोपी वकील जांगू, लोकेशन ट्रेस कर दबोचा

– नापासर की घटना: 6 जनवरी को स्कूल जाते समय किया था किडनैप; डरा-धमकाकर छात्रा को रखा चुप, आज कोर्ट में पेशी

बीकानेर/नापासर, 14 जनवरी (बुधवार)।बीकानेर के नापासर क्षेत्र में 12वीं की छात्रा को किडनैप कर चलती कार में गैंगरेप करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महज 48 घंटे (FIR दर्ज होने के बाद) के भीतर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गुजरात से और दूसरे को बीकानेर से दबोचा है।

​सीओ गंगाशहर हिमांशु शर्मा की टीम ने मोबाइल लोकेशन और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर यह सफलता हासिल की।

गुजरात भाग गया था मुख्य आरोपी

​पुलिस जांच में सामने आया कि 11 जनवरी को FIR दर्ज होते ही आरोपी वकील जांगू (23, पुत्र हड़मान जांगू) बस पकड़कर गुजरात भाग गया था। पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की, जो गांधीनगर (गुजरात) में मिली। पुलिस की एक विशेष टीम तुरंत गांधीनगर पहुंची और उसे वहां से हिरासत में लेकर बीकानेर लौटी।वहीं, दूसरे आरोपी हंसराज सारस्वा (28, पुत्र छगनाराम ब्राह्मण) को पुलिस ने बीकानेर से ही गिरफ्तार कर लिया।

'मुंह खोला तो जान से मार देंगे'

​वारदात 6 जनवरी की है, लेकिन रिपोर्ट 11 जनवरी को दर्ज हुई। इसकी वजह आरोपियों का खौफ था।

  • धमकी: आरोपियों ने रेप के बाद छात्रा को धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को बताया तो वे उसे जान से मार देंगे।
  • गुमसुम: छात्रा डर के मारे चुप रही, लेकिन वह घर में गुमसुम रहने लगी। परिजनों ने जब प्यार और दबाव से पूछा, तब जाकर उसने अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

आज कोर्ट में होगी पेशी, रिमांड लेगी पुलिस

​पुलिस आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।

  • रिमांड: पुलिस कोर्ट से रिमांड मांगेगी ताकि वारदात में इस्तेमाल की गई कार को जब्त किया जा सके और घटना के अन्य साक्ष्य जुटाए जा सकें। पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द मामले में चालान पेश कर दोषियों को सजा दिलाई जाए।

Post a Comment

0 Comments