– रास्ता साफ: निगम की जमीन पर कब्जा जमाए बैठे थे ठेले वाले; टीम ने जेसीबी चलाकर हटाया कब्जा, यातायात हुआ सुचारू
– सख्त संदेश: अधिकारियों ने दी चेतावनी- 'सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं', आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
बीकानेर/नोखा रोड, 14 जनवरी (बुधवार)। बीकानेर नगर निगम (Nagar Nigam) ने शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए बुधवार को सख्त रुख अपनाया। निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने नोखा रोड स्थित जैन कॉलेज के सामने कार्रवाई करते हुए निगम की बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।
यहाँ लंबे समय से ठेले वालों और अस्थाई दुकानदारों ने कब्जा कर रखा था, जिससे सड़क संकरी हो गई थी और आए दिन जाम की स्थिति बन रही थी।
लवाजमे के साथ पहुंची टीम, चली जेसीबी
नगर निगम की टीम पूरे पुलिस जाब्ते और संसाधनों के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने जेसीबी मशीन (JCB) की सहायता से सड़क किनारे और निगम की जमीन पर रखे अवैध केबिन, टीन-टप्पर और ठेलों को हटा दिया। कार्रवाई के दौरान हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण निगम ने सख्ती से अतिक्रमण हटाया।
जाम से मिली मुक्ति
जैन कॉलेज के सामने वाला हिस्सा काफी व्यस्त रहता है। अवैध ठेलों के कारण यहाँ वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा था। आज की कार्रवाई के बाद सड़क चौड़ी नजर आने लगी और यातायात सुचारू हो गया। स्थानीय लोगों और कॉलेज के विद्यार्थियों ने निगम की इस पहल की सराहना की है।
'आगे भी चलेगा अभियान'
निगम अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि शहर की सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
- अल्टीमेटम: उन्होंने कहा कि यह अभियान अभी रुकने वाला नहीं है। शहर के अन्य व्यस्त मार्गों पर भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। दोबारा अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त कर जुर्माना लगाया जाएगा।

0 Comments