Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: सुखदेव चायल फायरिंग मामले में एक और बड़ा एक्शन; वारदात को ऑपरेट करने वाला गुरविंदर उर्फ 'बच्ची' गिरफ्तार

India-1stNews



– पुलिस का शिकंजा: शूटर का मुख्य सहयोगी चढ़ा हत्थे; ADSP चक्रवती सिंह राठौड़ की टीम को मिली सफलता

– टीम वर्क का नतीजा: ASI दीपक यादव की रही अहम भूमिका; पुलिस पूछताछ में खुल सकते हैं और भी राज

बीकानेर, 11 जनवरी (रविवार)।बीकानेर पुलिस ने सुखदेव चायल के घर पर हुई फायरिंग के चर्चित मामले में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में शूटर के सहयोगी और वारदात को ऑपरेट करने वाले मुख्य आरोपी गुरविंदर उर्फ बच्ची को गिरफ्तार कर लिया है।

​यह कार्रवाई एडिशनल एसपी (ADSP) चक्रवती सिंह राठौड़ की अगुवाई में की गई। पुलिस का मानना है कि गुरविंदर की गिरफ्तारी से इस केस की बची हुई कड़ियां भी जुड़ जाएंगी।

शूटर का साथी और 'ऑपरेटर' था गुरविंदर

​पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी गुरविंदर उर्फ बच्ची इस पूरी साजिश में अहम किरदार निभा रहा था।

  • भूमिका: वह न केवल शूटर का सहयोगी था, बल्कि वारदात को अंजाम देने के लिए 'ऑपरेशन' को भी वही संभाल रहा था। उसने लॉजिस्टिक सपोर्ट से लेकर भागने तक की प्लानिंग में मदद की थी।

ASI दीपक यादव का रहा अहम रोल

​ADSP चक्रवती सिंह राठौड़ ने बताया कि इस गिरफ्तारी में ASI दीपक यादव की भूमिका बेहद अहम रही। उनकी सटीक सूचना और मैदानी काम के चलते ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया है।

टीम वर्क से मिली सफलता

​कार्रवाई के बाद ADSP राठौड़ ने कहा कि "यह सफलता पूरी टीम के आपसी तालमेल और कड़ी मेहनत (Team Work) का नतीजा है।" पुलिस अब आरोपी से रिमांड पर पूछताछ करेगी ताकि यह पता चल सके कि इस गैंग के तार और कहां-कहां जुड़े हैं और हथियार कहां से आए थे।


Post a Comment

0 Comments