Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: सात जन्मों का वादा मफलर से घोंटा: पति ने पत्नी की हत्या की, शव छोड़कर हुआ फरार; बेटों ने देखी मां की लाश

India-1stNews




– जसरासर के बादनू गांव की घटना: सुबह 5 बजे चाय बनाने गए थे पति-पत्नी, वहीं हुई तकरार; 45 साल के नानूराम ने 40 वर्षीय सुशीला को मार डाला

– पुलिस की दबिश: एफएसएल टीम ने मौके से जुटाए सबूत; नोखा अस्पताल में होगा पोस्टमार्टम, फरार पति की तलाश में जुटी टीमें

बीकानेर, 12 जनवरी (सोमवार)।बीकानेर के जसरासर थाना क्षेत्र में रिश्तों का खून करने वाला मामला सामने आया है। सात फेरे लेकर सात जन्मों का साथ निभाने का वादा करने वाले पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।

​आपसी विवाद इतना बढ़ा कि आवेश में आकर पति ने पत्नी का मफलर से गला घोंट दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद से इलाके में सनसनी है।

सर्दी से बचने के लिए मालिक ने दिया था कमरा, लेकिन...

​जसरासर थाना अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि घटना बादनू गांव की है।

  • परिवार: आरोपी नानूराम नायक (45) अपने परिवार के साथ एक किसान के खेत में काश्त (खेती) का काम करता है। उसकी पत्नी सुशीला (40) और दो बेटे भी साथ रहते हैं।
  • घटनाक्रम: खेत मालिक ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए परिवार को अपनी ढाणी में एक पक्का कमरा दिया था। रविवार सुबह करीब 5 बजे पति-पत्नी वहां से उठे और घटना स्थल से 300 मीटर दूर अपनी कच्ची झोपड़ी में चाय और खाना बनाने चले गए।

मफलर बना मौत का फंदा

​झोपड़ी में पहुंचने के बाद पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई।

  • हत्या: बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर नानूराम ने अपनी जीवन संगिनी सुशीला का मफलर से गला घोंट दिया। सुशीला की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी पति वहां से भाग गया।

बेटों के पैरों तले खिसकी जमीन

​मृतका के दो बेटे हैं। सुबह जब उन्होंने देखा कि माता-पिता खेत में नहीं दिख रहे, तो वे झोपड़ी की तरफ गए।

  • शव मिला: वहां जाकर देखा तो मां सुशीला का शव पड़ा था और पिता गायब था। बेटों ने तुरंत आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी। (मृतका का पीहर सांडवा थाना क्षेत्र में है)।

एफएसएल ने जुटाए सबूत, पोस्टमार्टम आज

​सूचना मिलते ही थाना अधिकारी आलोक सिंह मौके पर पहुंचे।

  • जांच: बीकानेर से एफएसएल (FSL) टीम को बुलाकर घटना स्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए गए।
  • पोस्टमार्टम: सुशीला देवी का शव नोखा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां आज (सोमवार) सुबह पोस्टमार्टम होगा।
  • तलाश: पुलिस ने फरार आरोपी नानूराम की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments