– मध्य प्रदेश से जुड़े तार: मंदसौर के दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, कार में छिपाकर ला रहे थे अफीम; सालासर पुलिस के साथ रेंज टीम का एक्शन
– शराब तस्कर भी गिरफ्तार: राजगढ़ में 46 कार्टून 'ओल्ड मॉन्क' (आर्मी सप्लाई) जब्त; आईजी हेमंत शर्मा के अभियान में मिली बड़ी सफलता
बीकानेर/चूरू, 15 जनवरी (गुरुवार)।बीकानेर रेंज आईजी हेमंत शर्मा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रेंज स्पेशल टीम (RST) ने गुरुवार को दो बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम दिया है। एडिशनल एसपी पवन कुमार भदौरिया और रेंज टीम प्रभारी संदीप पूनियां के सुपरविजन में टीम ने चूरू जिले के सालासर और राजगढ़ थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थ और अवैध शराब के नेटवर्क को तोड़ा है।
कार्रवाई-1: सालासर में 3 किलो अफीम के साथ MP के तस्कर गिरफ्तार
रेंज स्पेशल टीम और सालासर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है।
- बरामदगी: पुलिस ने एक कार (MP 09 CF 8380) को जब्त कर उसमें से 3 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की है।
-
गिरफ्तारी: इस मामले में मध्य प्रदेश के कुख्यात अफीम उत्पादक क्षेत्र मंदसौर के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है:
- मुकेश विश्वकर्मा (28), निवासी टोकरा सुआसरा, मंदसौर (MP)।
- कुलदीप सिंह (30), निवासी गुराडिया प्रताप, मंदसौर (MP)।
- टीम: इस कार्रवाई में एसआई फरमान खान, कांस्टेबल आत्माराम, सुखजोत सिंह, बाबूलाल और मनोज की अहम भूमिका रही।
कार्रवाई-2: राजगढ़ में आर्मी की शराब का जखीरा पकड़ा
दूसरी कार्रवाई में रेंज टीम ने राजगढ़ पुलिस के साथ मिलकर अवैध शराब तस्कर को दबोचा।
- बरामदगी: पुलिस ने 46 कार्टून अवैध शराब जब्त की है, जिसमें 552 बोतलें आर्मी कैंटीन की 'ओल्ड मॉन्क रम' (Old Monk Rum) भरी हुई थीं।
- गिरफ्तारी: मौके से आरोपी अंकित (25, पुत्र सुमेर सिंह जाट), निवासी लुटाना सदासुख, राजगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।
- जांच: पुलिस यह पता लगा रही है कि आर्मी कैंटीन के लिए सप्लाई होने वाली यह शराब आरोपी के पास कैसे पहुंची और वह इसे कहां खपाने वाला था।
इन्होंने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
दोनों कार्रवाइयों में रेंज स्पेशल टीम के कांस्टेबल रविन्द्र सिंह (1883), नरेश (669), भीवाराम (530) और चालक शिव (859) का विशेष सहयोग रहा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों प्रकरणों में नेटवर्क की गहराई से जांच की जाएगी।

0 Comments