Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में IT का छापा: कोयला गली स्थित घी वितरक फर्म पर रेड; सुबह से दस्तावेज खंगाल रहे अधिकारी, पुलिस ने घेरा दफ्तर

India-1stNews



– बड़ी कार्रवाई: फर्म 'मोहनलाल आशीष कुमार' पर इनकम टैक्स का शिकंजा; प्रसिद्ध घी ब्रांड की है वितरक, जीएसटी बिलों को लेकर पहले भी रही है चर्चा में

– नो एंट्री: ऑफिस के अंदर-बाहर जाने पर पूरी तरह रोक; कोटगेट पुलिस का पहरा, अधिकारियों ने अभी साधी चुप्पी

बीकानेर, 15 जनवरी (गुरुवार)।बीकानेर के मुख्य बाजार कोयला गली (Coal Alley) में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम ने एक बड़ी फर्म पर छापेमारी की। विभाग के अधिकारी सुबह जल्दी ही फर्म के ऑफिस पहुंच गए और रिकॉर्ड को अपने कब्जे में ले लिया।

​कार्रवाई मैसर्स मोहनलाल आशीष कुमार (Mohanlal Ashish Kumar) नामक फर्म पर चल रही है। यह फर्म शहर में एक प्रसिद्ध घी ब्रांड की वितरक (Distributor) है, जिसकी बीकानेर में काफी ज्यादा डिमांड है।

ऑफिस बना छावनी, एंट्री बैन

​रेड की खबर मिलते ही इलाके में भीड़ जमा हो गई, लेकिन अधिकारियों ने पूरी गोपनीयता बरती है।

  • पुलिस का पहरा: आयकर विभाग की सुरक्षा के लिए कोटगेट थाना पुलिस मौके पर तैनात है।
  • प्रतिबंध: फर्म संचालकों और स्टाफ के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं है। न ही किसी को बाहर आने दिया जा रहा है। किसी भी तरह के कागज या सामान को अंदर-बाहर करने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।

GST बिलों में गड़बड़ी का शक?

​सूत्रों के अनुसार, अधिकारी फर्म के अकाउंट्स और लेखा-जोखा बारीकी से चेक कर रहे हैं।

  • पुराना विवाद: बताया जा रहा है कि फर्म 'मोहनलाल आशीष कुमार' के जीएसटी (GST) बिलों को लेकर पहले भी सवाल उठ चुके हैं और उसकी अलग से जांच चल रही है। माना जा रहा है कि टैक्स चोरी की आशंका के चलते ही यह सर्वे या रेड की कार्रवाई की गई है।

अधिकारियों की चुप्पी

​फिलहाल आयकर विभाग की ओर से कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है।

  • जांच जारी: अंदर मौजूद अधिकारी फाइलों और कंप्यूटर डेटा की जांच में जुटे हैं। यह कार्रवाई लंबी चल सकती है। गड़बड़ी का असली आंकड़ा जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा।
  • स्पष्टीकरण: यह कार्रवाई केवल वितरक फर्म पर हो रही है, संबंधित घी निर्माता कंपनी पर नहीं।

Post a Comment

0 Comments