Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर: गली में खड़े बुजुर्ग को तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर; सिने मैजिक के पास हादसा, अस्पताल में चल रहा इलाज

India-1stNews



– गंगाशहर की घटना: सड़क किनारे खड़े थे तेजु सिंह, तभी लापरवाही से आया बोलेरो चालक और मार दी टक्कर

– मुकदमा दर्ज: बेटे ने बताई 14 जनवरी की घटना; पुलिस ने नंबर के आधार पर शुरू की चालक की तलाश

बीकानेर/गंगाशहर, 22 जनवरी (गुरुवार)। बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन के कहर का मामला सामने आया है। यहां एक गली में सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को बोलेरो चालक ने लापरवाही से चलते हुए टक्कर मार दी। हादसे में घायल बुजुर्ग का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

​घटना के संबंध में घायल के बेटे ने अब पुलिस थाने में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है।

सिने मैजिक के पास हुआ हादसा

​परिवादी शिव सिंह (पुत्र तेजु सिंह, निवासी रोड नंबर-7, चौधरी कॉलोनी) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया:

  • घटनास्थल: घटना 14 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे की है। उनके पिता तेजु सिंह सिने मैजिक (Cinema Hall) के सामने स्थित राधाकृष्ण भवन के पास वाली गली में सड़क किनारे खड़े थे।
  • टक्कर: तभी एक बोलेरो गाड़ी (नंबर RJ-07-TA-6314) का चालक गली में बहुत तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाता हुआ आया। उसने पिता को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

​टक्कर लगने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और घायल तेजु सिंह को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस जांच: परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर गंगाशहर पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई (ASI) अशोक कुमार मांदू को सौंपी गई है।


Post a Comment

0 Comments