Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: नशे की खेप पकड़ी; 7 किलो डोडा पोस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, बाइक पर कर रहे थे सप्लाई

India-1stNews



– जयपुर रोड पर कार्रवाई: पुलिस ने ठुकरियासर के मुनीराम और लालचंद को दबोचा; तस्करी में इस्तेमाल बाइक भी जब्त

– थानाधिकारी कश्यप सिंह के निर्देश पर एक्शन: एसआई राजेंद्र कुमार की टीम को मिली सफलता, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

बीकानेर/श्रीडूंगरगढ़, 15 जनवरी (गुरुवार)।बीकानेर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने जयपुर रोड पर नाकाबंदी के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 किलो 360 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है।

​थानाधिकारी कश्यप सिंह के निर्देशों पर हुई इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप है। पुलिस अब इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

बाइक पर ले जा रहे थे नशा

​जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने जयपुर रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त मिला।

  • आरोपी: गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुनीराम (पुत्र सुरजाराम ब्राह्मण) और लालचंद (पुत्र लीछमणराम गोदारा जाट) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी ठुकरियासर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ-साथ तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है।

इनकी रही मुख्य भूमिका

​इस कार्रवाई का नेतृत्व एसआई (SI) राजेंद्र कुमार ने किया।कार्रवाई में कांस्टेबल पुनीत कुमार, अनिल कुमार, सुभाष और डीआर राकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पूछताछ जारी

​पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह डोडा पोस्त कहां से लाए थे और श्रीडूंगरगढ़ या आसपास के इलाकों में किसे सप्लाई करने वाले थे।


Post a Comment

0 Comments