– महाजन के फुलेजी गांव की घटना: जान देने से पहले परिजनों को फोन पर कहा- 'झूठे आरोपों और धमकियों से तंग आ गया हूं'
– पिता का आरोप: पड़ोसी मघाराम और उसके बेटों ने किया जीना हराम; डिप्रेशन में आकर बलवंत ने उठाया खौफनाक कदम
बीकानेर/महाजन, 15 जनवरी (गुरुवार)।बीकानेर के महाजन थाना इलाके के फुलेजी गांव में एक युवक ने भेड़ चोरी के झूठे आरोप और समाज में बदनामी के डर से अपनी जान दे दी। युवक ने आत्महत्या करने से ठीक पहले अपने परिजनों को कॉल किया और अपना दर्द बयां किया, लेकिन जब तक परिजन उसे ढूंढ पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
मृतक का शव गांव के ही एक टांके (Water Tank) में मिला है। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
आखिरी कॉल: 'अब और नहीं सहा जाता...'
मृतक के पिता फताराम जाट ने बताया कि उनका बेटा बलवंत जाट बुधवार सुबह घर से निकला था।
- भावुक पल: घर से निकलने के कुछ देर बाद बलवंत का फोन आया। उसने रुंधे गले से कहा, "मघाराम और उसके परिवार के लोग मुझ पर चोरी का झूठा आरोप लगा रहे हैं। उनकी धमकियों से मैं बहुत परेशान हो गया हूं और अब आत्महत्या करने जा रहा हूं।"
- तलाश: यह सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत उसे ढूंढना शुरू किया, लेकिन शाम को उसका शव गांव के एक टांके में तैरता मिला।
10 जनवरी से चल रहा था विवाद
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, विवाद की जड़ 5 दिन पुरानी है। 10 जनवरी को गांव के मघाराम मेघवाल की एक भेड़ चोरी हो गई थी। मघाराम ने बिना किसी सबूत के बलवंत पर चोरी का शक जताया। आरोप है कि मघाराम और उसके दो बेटों ने बलवंत को डराना-धमकाना शुरू कर दिया। वे उसे लगातार चोर कहकर अपमानित कर रहे थे। इसी मानसिक दबाव (Depression) के चलते बलवंत ने यह कदम उठाया।
पुलिस कार्रवाई: 3 नामजद
घटना के बाद महाजन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।
- FIR: मृतक के पिता फताराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मघाराम और उसके दो बेटों के खिलाफ IPC की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0 Comments