– लूणकरणसर के 'बाबा शूज' का हंगामा: युवक वीडियो बनाकर बोला- 'ये नकली माल बेचते हैं', तो तमतमाए दुकानदार ने की मारपीट
– पुलिस तक पहुंचा मामला: 20 दिन पहले खरीदे थे ब्रांडेड जूते; SHO बोले- वीडियो के आधार पर कर रहे हैं जांच
बीकानेर,15 जनवरी (गुरुवार)। बीकानेर के लूणकरणसर कस्बे में गुरुवार को एक शोरूम पर जमकर हंगामा हुआ। मामला नकली ब्रांड के जूतों (Fake Brand Shoes) की शिकायत से जुड़ा है। एक ग्राहक जब खराब जूतों की शिकायत लेकर शोरूम पहुंचा और वीडियो बनाने लगा, तो शोरूम मालिक अपना आपा खो बैठा और ग्राहक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक ने थाने में शोरूम मालिक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
क्या है पूरा विवाद?
शिकायतकर्ता सुनील बिश्नोई (पुत्र भूपराम बिश्नोई) ने पुलिस को बताया कि उसने लूणकरणसर मार्केट स्थित 'बाबा शूज' (Baba Shoes) से 20 दिन पहले एक जोड़ी जूते खरीदे थे।
- कीमत: इन जूतों के लिए उसने 4200 रुपये चुकाए थे।
- धोखा: सुनील का आरोप है कि दुकानदार ने उसे ओरिजिनल बताकर नकली (First Copy) जूते बेच दिए। 20 दिन के भीतर ही जूते खराब हो गए।
वीडियो बनाया तो भड़क गया मालिक
गुरुवार को सुनील अपने साथियों के साथ शोरूम पर शिकायत करने पहुंचा।
- वायरल वीडियो: वीडियो में दिख रहा है कि सुनील शोरूम के अंदर वीडियो बनाते हुए कह रहा है, "ये लोग नकली माल बेचते हैं।"
- थप्पड़: यह सुनते ही शोरूम मालिक गंगाजल बिश्नोई को गुस्सा आ गया। बहस के दौरान गंगाजल ने काउंटर से बाहर आकर सुनील को थप्पड़ मार दिया और धक्का-मुक्की की।
- बचाव: सुनील के साथियों ने बीच-बचाव कर उसे बाहर निकाला। आरोप है कि दुकानदार ने जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस जांच शुरू
लूणकरणसर SHO गणेश कुमार ने बताया कि पीड़ित सुनील ने बाबा शूज के मालिक गंगाजल बिश्नोई के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत दी है।
- एक्शन: पुलिस को घटना का वीडियो भी सौंपा गया है। पुलिस वीडियो और शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

0 Comments