– उदयरामसर बाईपास की घटना: शाम 7 बजे हुआ हादसा; मैयासर की रहने वाली थी मृतक चौथी देवी, अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक फरार
– पुलिस जांच शुरू: गंगाशहर पुलिस और सेवादारों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल; टक्कर मारने वाली गाड़ी का सुराग नहीं
बीकानेर/गंगाशहर, 15 जनवरी (गुरुवार)।बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे एक पति-पत्नी को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा उदयरामसर बाईपास से जयपुर की ओर जाने वाली सड़क पर हुआ। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
मैयासर के रहने वाले थे पीड़ित
गंगाशहर थाने के एएसआई (ASI) ताराचंद ने बताया कि हादसा शाम करीब 7:00 बजे हुआ।हादसे में चौथी देवी (निवासी मैयासर) की मौत हो गई है। मृतका का पति भी उनके साथ था, जो टक्कर लगने से घायल हो गया है। दोनों पति-पत्नी सड़क किनारे पैदल चल रहे थे, तभी पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
अस्पताल में भर्ती, वाहन की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और सामाजिक संगठनों के सेवादार मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों और सेवादारों की मदद से घायल पति को तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो पाई है। अंधेरा होने के कारण वाहन चालक भागने में सफल रहा। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी चालक का पता लगाया जा सके।

0 Comments