Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में हैवानियत: 12वीं की छात्रा को स्कूल के पास से उठाया, चलती कार में वकील और साथी ने किया गैंगरेप!

India-1stNews



– नापासर की घटना: 6 जनवरी को स्कूल जाते समय किया किडनैप; घंटों घुमाया और बारी-बारी से नोचा, ग्रामीणों ने रुकवाई कार तो भाग छूटे आरोपी

– 5 दिन बाद दर्ज हुआ केस: लोकलाज के डर से चुप था परिवार; सीओ हिमांशु शर्मा कर रहे जांच, वकील समेत 2 आरोपी नामजद

बीकानेर/नापासर, 12 जनवरी (सोमवार)।बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र में 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ 'चलती कार में गैंगरेप' का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने छात्रा को दिनदहाड़े स्कूल के पास से किडनैप किया और घंटों तक शहर की सड़कों पर कार दौड़ाते हुए उसके साथ दरिंदगी की।

​आरोपियों में एक वकील (Advocate) भी शामिल बताया जा रहा है। घटना 6 जनवरी की है, लेकिन डरे-सहमे परिवार ने रविवार (11 जनवरी) को हिम्मत जुटाकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया।

स्कूल जा रही थी, जबरन कार में डाला

​पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 6 जनवरी को पीड़िता रोज की तरह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी।

  • किडनैपिंग: स्कूल पहुंचने से ठीक पहले एक कार उसके पास आकर रुकी। कार में एक वकील और उसका साथी सवार थे। उन्होंने छात्रा को जबरन गाड़ी में खींचा और अगवा कर ले गए।
  • दरिंदगी: आरोपी छात्रा को घंटों तक सुनसान रास्तों पर कार में घुमाते रहे। इस दौरान उन्होंने छात्रा को डराया-धमकाया और चलती गाड़ी में बारी-बारी से उसका रेप (Gangrape) किया।

ग्रामीणों ने बचाई जान, कार छोड़ भागे आरोपी

​जब आरोपी एक गांव से गुजर रहे थे, तो वहां मौजूद ग्रामीणों को कार के अंदर की गतिविधियों पर शक हुआ।

  • साहस: ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए कार को रुकवा लिया। लोगों को अपनी तरफ आता देख आरोपी घबरा गए। वे छात्रा और कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
  • रेस्क्यू: ग्रामीणों ने छात्रा को संभाला और उसके परिजनों को सूचना दी। बदहवास हालत में परिजन उसे घर ले गए।

जांच शुरू, गिरफ्तारी बाकी

​लोकलाज और डर के कारण परिवार ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। 11 जनवरी को नापासर थाने में मामला दर्ज हुआ।

  • अधिकारी: मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच गंगाशहर सीओ हिमांशु शर्मा को सौंपी गई है।
  • स्टेटस: पुलिस पीड़िता का मेडिकल करवा रही है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments