– असामाजिक तत्वों की करतूत: जवाहर स्कूल के पास मिला बॉक्स; धारदार हथियार से गला काटने की आशंका, पूरे इलाके में हड़कंप
– थाने पहुंचा मामला: जसविंदर और धनपत मारू ने दी रिपोर्ट; पुलिस खंगाल रही CCTV, इलाके में तनावपूर्ण शांति
बीकानेर/गंगाशहर, 16 जनवरी (शुक्रवार)। बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र के भीनासर में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहाँ जवाहर स्कूल के पास रखे एक बॉक्स में गाय के छोटे बछड़े का कटा हुआ सिर (गला) मिला है।
इस अमानवीय कृत्य की खबर आग की तरह फैली और मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है और इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश माना जा रहा है।
धारदार हथियार से काटा गया गला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बॉक्स में मिले बछड़े के सिर को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी धारदार हथियार से बेरहमी से गला काटा गया है।
- आशंका: स्थानीय लोगों का कहना है कि यह किसी असामाजिक तत्व का काम है, जिसने जानबूझकर शहर का माहौल खराब करने और भय पैदा करने के लिए ऐसी घिनौनी हरकत की है।
थाने पर भारी भीड़, गिरफ्तारी की मांग
घटना की गंभीरता को देखते हुए जसविंदर और धनपत मारू सहित कई जागरूक नागरिक मौके पर पहुंचे। इसके बाद आक्रोशित भीड़ गंगाशहर पुलिस थाने पहुंची और घेराव किया। लोगों ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट सौंपते हुए पशु क्रूरता अधिनियम (Prevention of Cruelty to Animals Act) के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि बछड़े के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जाए और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।
पुलिस छावनी बना इलाका
सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि यह बॉक्स वहां किसने रखा था। एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

0 Comments