Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में खौफनाक वारदात: पति ने पत्नी को मार डाला, फिर खुद फंदे पर झूला; स्कूल जा रहे पोते ने देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन

India-1stNews


– लूणकरणसर के कालवास गांव की घटना: 2 दिन पुरानी लग रही हैं लाशें; मोबाइल चार्ज करने पहुंचे पोते ने देखा दादी का खून से सना शव और फंदे पर लटके दादा

– गृह क्लेश का शक: 60 साल के धनपत और 55 साल की जीतो अकेले रहते थे मकान में; बेटे रहते हैं खेत में, एफएसएल टीम ने जुटाए सबूत

बीकानेर, 21 जनवरी (बुधवार)।बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र के कालवास गांव में बुधवार सुबह एक दोहरे हत्याकांड (Murder-Suicide) से सनसनी फैल गई। यहां एक 60 वर्षीय पति ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या की और उसके बाद खुद फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।

​वारदात का पता तब चला जब बुधवार सुबह इनका पोता स्कूल जाने से पहले दादा-दादी के घर पहुंचा। उसने जो मंजर देखा, उससे उसकी रूह कांप गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।

पोता पहुंचा तो उड़े होश

​मृतक के पुत्र लखबीर बावरी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव के पास खेत में ढाणी बनाकर रहता है, जबकि उसके पिता धनपत राम बावरी (60) और मां जीतो बावरी (55) गांव वाले मकान में अकेले रहते थे।

  • घटनाक्रम: बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे उनका पोता स्कूल जाने के लिए तैयार हुआ। वह स्कूल जाने से पहले दादा-दादी से मिलने और अपना मोबाइल चार्ज करने उनके घर गया।
  • भयानक दृश्य: जैसे ही वह घर में घुसा, उसने देखा कि आंगन/कमरे में दादी जीतो देवी की लाश खून से लथपथ पड़ी है। घबराकर वह अंदर कमरे की तरफ बढ़ा तो वहां दादा धनपत राम फंदे से झूल रहे थे।
  • सूचना: उसने तुरंत दादा के फोन से अपने पिता को कॉल किया और रोते हुए घटना की जानकारी दी।

2 दिन पुरानी हो सकती है घटना

​सूचना मिलते ही लूणकरणसर पुलिस और डीवाईएसपी (DYSP) रणवीर सिंह मौके पर पहुंचे।

  • आशंका: पुलिस और एफएसएल (FSL) टीम को मौके के हालात देखकर आशंका है कि घटना आज की नहीं, बल्कि करीब दो दिन पुरानी हो सकती है। शवों की स्थिति से लग रहा है कि हत्या और आत्महत्या 48 घंटे पहले की गई हो सकती है।
  • कारण: प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद (Domestic Dispute) का लग रहा है। पुलिस का मानना है कि किसी बात पर झगड़ा होने के बाद धनपत ने पत्नी की हत्या की और फिर पछतावे या डर में खुद भी जान दे दी।

जांच जारी

​पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और एफएसएल टीम ने सबूत जुटाए हैं। पुलिस आसपास के पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है कि आखिरी बार दोनों को कब देखा गया था। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही समय और कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Post a Comment

0 Comments