– कोटगेट थाना क्षेत्र की घटना: रात को खाना खाकर सोया था, सुबह दरवाजा खोला तो उड़े होश; चुन्नी का फंदा लगाकर दी जान
– पुलिस जांच शुरू: भाई इस्पाक अली ने दर्ज करवाई मर्ग; आत्महत्या के कारणों का अभी नहीं हुआ खुलासा
बीकानेर, 21 जनवरी (बुधवार)।बीकानेर शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र स्थित बांद्रा बास में एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता तब चला जब मृतक का भाई सुबह उसे चाय देने के लिए कमरे में गया। वहां का दृश्य देख परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक की पहचान इमरान अली (40, पुत्र युसूफ अली, निवासी बांद्रा बास) के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भाई चाय देने गया, तो खुला राज
मृतक के भाई इस्पाक अली ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि घटना 20 जनवरी की सुबह की है। 19 जनवरी की रात करीब 10 बजे इमरान खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। सब कुछ सामान्य लग रहा था। 20 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे इस्पाक अली चाय लेकर भाई को उठाने गया। उसने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कमरे का गेट बंद था, लेकिन अंदर से कुंडी नहीं लगी थी (खुला था)।जैसे ही इस्पाक ने दरवाजा खोला, उसने देखा कि भाई इमरान अली चुन्नी का फंदा बनाकर पंखे से लटक रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया।
- कार्रवाई: पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। भाई की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर ली गई है।
- वजह: इमरान ने यह कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है कि क्या वह किसी मानसिक तनाव या परेशानी में था।

0 Comments