– दुखद घटना: परिजन छपरे में गए तो उड़े होश; 23 साल का था राजूराम, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर सौंपा शव
– जांच शुरू: एसआई पवन शर्मा कर रहे हैं मामले की पड़ताल; आत्महत्या के कारणों का अभी नहीं चला पता
बीकानेर, 19 जनवरी (सोमवार)।बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के मोमासर गांव में सोमवार को एक दुखद घटना सामने आई। यहां एक 23 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जवान बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक की पहचान राजूराम (पुत्र भंवरलाल मेघवाल, निवासी मोमासर) के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर के छपरे में उठाया खौफनाक कदम
जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त राजूराम घर पर ही था।उसने घर में बने एक छपरे (Shed) में जाकर फांसी का फंदा लगा लिया और अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।कुछ देर बाद जब परिजन किसी काम से छपरे की तरफ गए, तो वहां का दृश्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। राजूराम फंदे से झूल रहा था। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची।
- पोस्टमार्टम: पुलिस ने शव को नीचे उतारकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहां पोस्टमार्टम की कार्यवाही पूरी करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
- वजह अज्ञात: युवक ने यह कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। मामले की जांच एसआई (SI) पवन शर्मा कर रहे हैं। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है कि क्या वह किसी मानसिक तनाव में था।

0 Comments