Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: RAS भर्ती में 'हाईटेक नकल' स्पेन से 90 हजार में मंगवाया था स्पाई कैमरा, 10 हजार का इनामी मितेश कुमार गिरफ्तार

India-1stNews



– SOG का एक्शन: कालू निवासी मितेश को दबोचा; तुलछाराम और पौरव कालेर गैंग का है गुर्गा, अब तक 31 गिरफ्तार

– चौंकाने वाला खुलासा: 'इनोवा कैम ड्रॉप बॉक्स' कैमरे से खींचे थे प्रश्न, ब्लूटूथ से लिखवाए उत्तर; सालासर से ऑपरेट हो रही थी गैंग

बीकानेर/जयपुर, 9 जनवरी (शुक्रवार)।राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने भर्ती परीक्षाओं में सेंधमारी करने वाले गिरोह पर बड़ा प्रहार किया है। एसओजी ने बीकानेर से 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश मितेश कुमार को गिरफ्तार किया है।

​मितेश कुमार ने राज्य अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधीनस्थ अधिकारी (RO/EO) भर्ती परीक्षा में हाईटेक तरीके से नकल करवाई थी। वह कुख्यात नकल माफिया तुलछाराम कालेर और पौरव कालेर गैंग के संपर्क में था।

स्पेन से मंगवाया था 'जासूसी कैमरा'

​एसओजी की जांच में नकल के तरीके को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गिरोह ने नकल को अंजाम देने के लिए देसी जुगाड़ नहीं, बल्कि विदेशी तकनीक का सहारा लिया था।

  • इनोवा कैम ड्रॉप बॉक्स: गिरोह के सरगना पौरव कालेर ने स्पेन (Spain) से लगभग 90 हजार रुपये की कीमत वाला 'इनोवा कैम ड्रॉप बॉक्स' नामक स्पाई कैमरा मंगवाया था।
  • मोडस ऑपरेंडी: परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र मिलने के बाद अभ्यर्थियों ने इसी कैमरे से प्रश्नों के स्क्रीनशॉट लेकर बाहर बैठे गिरोह को भेजे। वहां से सॉल्वर ने पेपर हल किया और ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए अभ्यर्थियों को उत्तर लिखवाए।

कालू का रहने वाला है आरोपी

​एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) विशाल बंसल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मितेश कुमार (पुत्र हरिराम जाट) बीकानेर के कालू थाना क्षेत्र के खारी गांव का रहने वाला है।

  • भूमिका: वह सालासर से संचालित हो रही नकल प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल था।
  • इनाम: वह लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस मुख्यालय ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। एसओजी ने उसे 8 जनवरी को गिरफ्तार किया।

अब तक 31 गिरफ्तार

​इस भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर एसओजी थाना जयपुर में मुकदमा दर्ज है। पुलिस अब तक इस पूरे प्रकरण में 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है। मितेश की गिरफ्तारी से गिरोह के अन्य संपर्कों का खुलासा होने की उम्मीद है।


Post a Comment

0 Comments