राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर की ओर से कक्षा 12वीं आर्ट्स का परिणाम आज गुरुवार को जारी कर दिए गए हैं. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने आरबीएसी 12वीं आर्ट्स रिजल्ट शिक्षा संकुल जयपुर से जारी किया. इन परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और और rajresults.nic.in पर चेक किया जा सकता है. परिणाम चेक करने के लिए आपको रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. बता दें कि RBSE की ओर से 12वीं कक्षा के साइंस और कॉमर्स के तो परिणाम घोषित किए जा चुके हैं, कला वर्ग के छात्रों को परिणामों का इंतजार था. राजस्थान बोर्ड 12वीं कला वर्ग में करीब 7 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. 92.35 फीसदी रहा परिणाम।
डिजिलॉकर से भी कर सकते हैं चेक
- मोबाइल पर डिजिलॉकर ऐप इंस्टॉल करें.
- मौजूदा डिजिलॉकर अकाउंट में साइन इन करें या नया बनाएं.
- शिक्षा सेक्शन पर जाएं.
- RBSE (राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) बोर्ड चुनें.
- रोल नंबर और अन्य आवश्यक डिटेल भरें.
- सत्यापित होने के बाद परिणाम देखें और डाउनलोड करें.
0 Comments