Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

राजस्थान में 142 आरपीएस अधिकारियों के तबादले,गंगाशहर में ये होंगे सीओ, देखें पूरी लिस्ट

India-1stNews






राजस्थान के कार्मिक विभाग (DOP, Rajasthan) ने राज्य पुलिस सेवा के 142 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए है। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर (ASP Transfer) के पुलिस अधिकारियों का तबादला/पदस्थापन किया गया है।

बीकानेर सीओ सिटी के पद पर आरपीएस पवन भदौरिया को लगाया गया है। पूर्व में बीकानेर सदर सीओ रहे भदौरिया भीलवाड़ा के कोटड़ी सीओ से ट्रांसफर होकर बीकानेर आ रहे हैं। वहीं लिस्ट में सीओ सिटी दीपचंद सहारण का नाम नहीं है। सहारण का बीकानेर में समय पूरा हो गया है, ऐसे में अगली सूची में उनका जिला बदल दिया जाएगा। इसी तरह नये सीओ सर्किल गंगाशहर में आरपीएस मुकेश कुमार सोनी को लगाया गया है। मुकेश कुमार प्रतापगढ़ से बीकानेर आ रहे हैं। मुकेश कुमार आरपीएस बनने के बाद अपना प्रशिक्षण काल बीकानेर के नोखा में निकाल चुके हैं। इसी तरह रामेश्वरलाल सहारण को श्रीडूंगरगढ़ सीओ लगाया गया है। वे पोकरण से ट्रांसफर होकर बीकानेर आ रहे हैं। वहीं मजीद खान को आबकारी सीओ लगाया गया है।














Post a Comment

0 Comments