Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर में 9 लोगों ने भवन में मचाया उत्पात, मारपीट कर तोड़फोड़ की

India-1stNews




बीकानेर । यहाँ के गंगाशहर इलाके में कुछ लोगों ने मारपीट और तोड़फोड़ की जिससे अफरातफरी मच गई। घटना गंगाशहर के थाना क्षेत्र के एक भवन में हुई। जानकारी के मुताबिक कुछ लोग भवन में घुसे और मारपीट कर तोड़फोड़ की। ऐसे आरोप में पुलिस में नौ जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार, इन्‍द्रा चौक नई लेन गंगाशहर निवासी दुलीचंद पुत्र माणकचंद गहलोत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एकराय होकर आए आरोपियों ने मनीष पैलेस के गेट पर लगे कैमरे तोड़ दिए। मुख्‍यद्वार का गेट तोड़ कर अंदर घुस गए। भवन में काम करने वाले मुनीम नितीश व मदन बिश्‍नोई को घेर लिया और उनके साथ मारपीट की तथा दो मोटरसाइकिलें भी तोड़ दी।


पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर श्रवण कुमार उर्फ कांचली, बाबूलाल नाई, राधेश्‍याम नाई, मनोज गोदारा, तरुण नायक, मुकेश राणा, निर्मल जाट, राकेश जाट व नरेन्‍द्र स्‍वामी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक गौरव बोहरा को सौंपी गई है।

Post a Comment

0 Comments