Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

चप्पल के बाद विग से नकल कराने वाला वांटेड तुलछाराम गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर में स्थानीय निकाय विभाग के राजस्व अधिकारी (RO) की परीक्षा में नकल के मामले में पुलिस ने नकल सरगना तुलछाराम कालेर को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि विग से नकल किस तरह करवाई और कितने रुपए लिए गए? अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने तुलछाराम को हिरासत में लेने की पुष्टि की है।

पिछले दिनों बीकानेर के तीन सेंटर्स पर विग से नकल करने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें दो को उदयरामसर के ट्रेनिंग कॉलेज से और एक को एमएम स्कूल से गिरफ्तार किया गया। महेंद्र कुमार, मनोज और पवन मूंड की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की गई। तब तुलछाराम का नाम सामने आया था। तुलछाराम को पकड़ने के लिए पुलिस पिछले कई दिनों से मशक्कत कर रही थी, इस बीच नोखा एसएचओ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ को तुलछाराम के बारे में जानकारी मिली। ईश्वर प्रसाद ने ही नागौर से तुलछाराम कालेर को हिरासत में लिया। शुक्रवार सुबह उसे बीकानेर लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

चप्पल के बाद विग से नकल

दरअसल, तुलछाराम चप्पल से नकल करवाने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। आरोप है कि उसने चप्पल में सिम और ब्लूट्रूथ फिट की थी। तब पुलिस ने उसे व उसके भतीजे पौरव कालेर को गिरफ्तार किया गया। अब आरओ की परीक्षा में विग पहनकर नकल करने के मामले में तीन जने गिरफ्तार हुए हैं। इन तीनों ने तुलछाराम का नाम लिया। बताया जाता है कि ये विग भी तुलछाराम ने दिल्ली से ही खरीदी थी।

Post a Comment

0 Comments