Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

ये आंधी-तूफान है जानलेवा ! बुजुर्ग बाइक सहित नाले में गिरा मौत, मकान की दीवार गिरी तीन घायल, छत्त गिरने से मासूम बच्ची की मौत

India-1stNews





बीकानेर। जिले में दो दिन की बारिश से काफी जान माल का नुकसान हुआ है। बिजली तंत्र भी कई गांवों में ठप हो गया है। बिजली पोल से करंट के चपेट में जीव भी आये है। सडक़ों पर पानी भर गया जिससे वाहन चालक लगातार फिसल रहे है जिससे चोटिले होकर पीबीएम पहुंच रहे है। ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक बुजुर्ग बाइक सहित फिसलकर सीधा नाले में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पलाना हाल वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी पोकरराम कड़वासरा मोटर साइकिल पर घर जा रहा था। अचानक उनकी बाइक फिसलने से पाबूबारी के बाहर व नाले में गिर गये।

गुरुवार शाम को आए तेज अंधड़ व बारिश से कई जगह पर हादसे हुए हैं। कोलायत तहसील के चानी गांव में एक मकान की दीवार ढने से तीन जने घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है । चानी गांव में गुरुवार रात को असमान भाट, उसकी बेटी पूजा अपने ढाई वर्षीय बेटे के साथ घर के आंगन में बैठी थी। तभी आए तेज अंधड़ व तुफानी बारिश के कारण घर की एक दीवार ढह गई। दीवार के मलबे में असमान उसकी पुत्री पूजा व पूजा का ढाई वर्षीय बेटा सुनील दब गए। जिन्हें परिजन व ग्रामीण निकाल कर पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार चल रहा है।

गुरुवार को बरसात की वजह से लूणकरनसर के सहनीवाला गांव में एक घर की छत्त गिरने से एक बच्ची की मौत होने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि जिस मकान की छत्त गिरी है। वह मकान पाबूराम सुथार का है। मृतका भी उसी की बच्ची बताई जा रही है।


Post a Comment

0 Comments