Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बेटी ने बढ़ाया मान: बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता ब्रॉन्ज पदक

India-1stNews






बीकानेर। राजेरां गांव की लाडली बेटी उमा जाखड़ ने राजगढ़ जिले में हुई ओपन स्टेट महिला एवं पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपना हुनर कला एवं बुलंद होंसले के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतकर गांव परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया है ।

राजेरां के युवा नेता पवन सारस्वत ने उमा जाखड़ के पिता सत्यनारायण जाखड़ को एवं उमा को बधाई दी। एवं सारस्वत ने यह भी बताया की गत दिनों सीकर में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उमा ने गोल्ड मेडल जीतकर स्टेट में चयनित लिया था। और आज फिर उमा ने अपना होंसला दिखाकर प्रतियोगिता में फतह किया है।

Post a Comment

0 Comments