Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

अस्पताल में मरीजों को देख रहे डॉक्टर पर किया हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

India-1stNews





बीकानेर। नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरकारी डॉक्टर के साथ मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई नोखा में चिकित्सा अधिकारी पद पर तैनात डॉक्टर सुमित मोचरा दर्ज करवाये गए मामले में की है। जिसमें पुलिस ने हियादेसर निवासी नंदलाल पुत्र सोहनलाल व नोखा वार्ड नं. 26 निवासी जेठाराम पुत्र किशनाराम को गिरफ्तार किया है। दरअसल, डॉ. सुमित मोचरा ने रिपोर्ट में बताया था कि 26 मई को लगभग दो बजे अपनी ड्यूटी पर मरीजों को देख रहा था। उसी दौरान दो व्यक्ति नंदलाल व जेठाराम आये। उसके साथ गाली-गलौज करने लगे, जब उसने गाली-गलौज करने के लिए मना किया तो नंदलाल ने गुस्से में आकर पास पड़ी खाली कुर्सी को उठाकर उसके सिर पर मारने लगा। उसने बचाव में अपना बाया हाथ आगे किया तो उसके हाथ में गंभीर चोट लगी। इसी घटना के दौरान जेठाराम वीडिया बना रहा था और उसके साथ धक्का-मुक्की कर रहा था। सुमित ने बताया कि इससे पूर्व भी आरोपी नंदलाल एक बार सरकारी आवास पर आया था और उस दिन भी गाली-गलौज करके गया व देख लेने की धमकी भी दी।

Post a Comment

0 Comments