Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

कॉमेडी आर्टिस्ट ने लगाए आरोप, कहा 'जिंदा हूं मै'

India-1stNews





बीकानेर में आज आनंद निकेतन में हुई प्रेस कांफ्रेंस में मोनिका राजपुरोहित ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मीडिया से बातचीत में कहा कि वह ग्राम तोलियासर तह. श्री डॅूंगरगढ जिला बीकानेर की निवासी है जो कि हाल बीकानेर मे निवास करती हॅूं। मैं यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, काका भतीजा काॅमेडी चैनल मे बतौर आर्टिस्ट कार्य करती हॅूं व रील की शूटिग भी करती हॅूं। मैनें एक विडियो रोल के मुताबित काली ड्रेस पहन कर बनाया था जिस पर एस. एस. टाईगर उर्फ सुरेश राजपुरेहित व मोहित हिन्दुस्तानी (सोनी) निवासी धीरदेसर तहसील श्री डॅंूगरगढ ने मेरे से इंस्टाग्राम व व्हाटअप पोस्ट पर सम्पर्क कर तंग व परेशान कर धमकाया व मेल-जोल बढाना चाहा। उन्हे साफ मना कर दिया तो मोहित हिन्दुस्तानी (सोनी) ने कहा मेरे पास काफी धन है। दोनो व्यक्तियों ने अपनी-अपनी आईडी व अन्य लोगों की आईडी व फर्जी आईडी बनाकर फोटो एडिटिंग कर अश्लील कटेन्ट व रिकार्डिग कर समाज में द्वेष भावना फैलाने का विडियो बनाकर वायरल कर दुष्प्रचारित कर दिया व मेरी माता के बारे में भी अभ्रद टिप्पणियाॅं कर मेरे व मेरे परिवार के बारे में झूठी अफवाहे फैला दी व सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस परेशानी की वजह से मेरे को पीबीएम अस्पताल में भर्ती रह कर ईलाज करवाना पड़ा व पुलिस थाना जेएनवी बीकानेर में एक एफआईआर नं. 203 दिनांक 18.05.2023 को मेरे द्वारा एस.एस. टाईगर उर्फ सुरेश राजपुरोहित व मोहित हिन्दुस्तानी (सोनी) निवासी धीरदेसर श्री डॅूंगरगढ के विरूद्ध लिखवायी गयी है। उक्त व्यक्तियों ने एफआईआर दर्ज होने के बाद भी सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहे फैलाई है कि मोनिका राजपुरोहित मर चुकी हैं जबकि मैं जिन्दा हॅूं व आपके सामने खडी हॅूं व खडी रहूगी मै उक्त नामित व्यक्तियो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही से पीछे नहीं हटूंगी जब तक मेरे को न्याय ना मिले। उनके द्वारा जो समाज व सौशल मीडिया पर मेरे बारे में अभद्र कमेन्टस, टिप्पणियों व एडिटिंग की जा रही है व प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है। वो सभी अपराध की श्रेणी में आता है व मेरे को झूठा बदनाम किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments