राजस्थान स्टाफ सलेक्शन बोर्ड ने रीट लेवल-2 सामाजिक अध्ययन विषय का रिजल्ट जारी किया है। कक्षा छह से आठ के लिए सामान्य एवं विशेष शिक्षा अध्यापक के 4712 पदों की भर्ती के लिए यह परीक्षा हुई थी। यह भर्ती परीक्षा 26 फरवरी 2023 को हुई थी। ऐसे में परीक्षा के लगभग तीन महीने में जारी इस परिणाम में कुल विज्ञापित पदों से लगभग 200 गुणा को दस्तावेज सत्यापन की सूची में शामिल किया गया है। इस सूची के मुताबिक सामान्य वर्ग की कटऑफ 206.8590 निकाली गई है। इन आवेदकों को अब दस्तावेज सत्यापन के लिए अलग से सूचित किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद पात्र पाए जाने वाले आवेदकों की अंतिम वरीयता सूची बनाई जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग को भेजे जाएंगे।
अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर देख सकते हैं। विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी के मुताबिक इन 4712 पदों के लिए 02 लाख 58 हजार 157 आवेदन किए गए थे। ऐसे में एक पद के लिए 54 अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा रही।
0 Comments