राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के 33 केवी (220जीएसएस) पर शनिवार को त्रैमासिक विद्युत रख-रखाव कार्य किया जाएगा। इसके लिए सुबह 06: 00 से 09:30 बजे आधे शहर में बिजली बाधित रहेगी।
इस दौरान विद्युत कॉलोनी, जलदाय विभाग, चीफ आफिस, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 1 से 4 अंबेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाणक्य नगर, पोलोटेक्निक कॉलेज, पटेल नगर, बीएसएफ जयपुर रोड, चर्च, सांगलपुरा, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 3 से 5 व 8, आयकर विभाग क्वार्टस, सांइस पार्क, गुरूद्वारा, शिवाजी पार्क, सिथेसिंस क्लासेज, इन्कम टैक्स कॉलोनी, कमला रेसीडेसी, बंसल क्लासेज, आर.एस.वी. स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगम पार्क, एयर फोर्स, उदासर कृषि क्षेत्र उदासर गांव, पेमासर गांव और ग्रामीण क्षेत्र, विराट नगर, आर्मी गेट, वैशाली नगर, मयूर विहार, मरुधर नगर, वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी, आरकेपुरम बी ब्लॉक,
खाटू श्याम नगर, वाटिका एन्कलेव, वैष्णो धाम, मंडा और मृदुल इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, मोदी एक्वा, वृंदावन एन्क्लेव, मरुधर, आर.सी.पी कॉलोनी, बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन, पंप हाउस, कृषि मंडी, रोडवेज, सागर होटल, उरमूल डेयरी, वसंत विहार, लालगढ़ पैलेस, करणी सिंह स्टेडियम, समता नगर सेक्टर-सी समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए एवं बी. करणी नगर सेक्टर डी एंव ई. आर.ए.सी. कॉलोनी, हॉर्स फार्म, कैमल फार्म, वसुंधरा कॉलोनी, सूर्य कुंज, शिवबाड़ी चोराहा, शिव मंदिर, पीएचईडी, के.के. कॉलोनी का कुछ हिस्सा, संस्कार सदन, शिव कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी,
नवल बस्ती, हरिजन बस्ती शिवबाड़ी गांव, चांद कॉलोनी, उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, एन.एच. 89, हनुमान मंदिर और ग्रामीण बरसिंहसर बाईपास, जयपुर रोड बाईपास और ग्रामीण (एग्रीकल्चर कनेक्शन) दादाबाड़ी मंदिर और ग्रामीण (एग्रे कनेक्शन), उदयरामसर कृषि. एफ.सी.आई. गोदाम, इंदिरा कॉलोनी, एफ.सी.आई. गोदाम, भुट्टा कुआं, फातिपुरा, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नैयों की मस्जिद, माता का मंदिर,
कॉलोनी, महिला थाना, मरूधर कॉलोनी, सुदर्शना नगर, गांधी कॉलोनी, वल्लभ गार्डन, साई बाबा मन्दिर, भैरूजी गली, कोयला गली, अलख सागर कुआं, माल गोदाम रोड, बोथरा कॉपलेक्स, मार्डन मार्केट, केईएम रोड, बी सेठिया गली, गणपति प्लाजा, खंजाची मार्केट, हनुमान मन्दिर, पुराना बस स्टेण्ड, चौतिना कुआं और मौहल्ला, संतोषी माता मन्दिर पब्लिक पार्क, रतन बिहारी पार्क, जुनागढ़ फोर्ट, तीर्थम, नगर निगम, मेहरो का बास,
कोरियो का मोहल्ला, अग्रवाल स्कूल, टीटी कॉलेज, महारानी स्कूल, आकाशवाणी, जलदाय विभाग, टीटी कॉलेज, प्रेस रोड, पुराना फोर्ट स्कूल, गंगा गार्डन, बाबा रामदेव मंदिर, हनुमान हत्था, करणी माता मंदिर, हरिजन बस्ती, यादव कॉम्प्लेक्स, दूध डेयरी, राजपूत छात्रावास, नवल सागर कुआं, वीर दुर्गा दास सर्किल, बीएसएनएल कार्यालय, सदर थाना, मजीसा बास, दयानंद पब्लिक स्कूल, पुरानी कचहरी, सार्दुल क्लब, मेघवालों का मोहल्ला, नैनो का बास, बी.एस.एन.एल. टॉवर, रिडमलसर गांव, जोधपुर बाईपास, कृषि आजाद नगर, स्वर्ण जयंती, गोविंद विहार, रथखाना कॉलोनी, राजविलास होटल, मंजू कॉलोनी, डी.आर.डी.ए.. कलेक्ट्रेट, कचहरी, धोबी धोरा, एस.बी.आई. बैंक, पब्लिक पार्क एरिया, तुलसी सर्किल एक्सईएन ऑफिस, कोठी नंबर 8, सर्किट हाउस, अंबेडकर सर्किल, एक्स-रे गली. डीआरएम ऑफिस, मार्डन मार्केट, रेल्वे क्वार्टर,यातायात थाना स्टोर, डूप्लेक्स कॉलोनी, पटेल नगर, पंचशति सर्किल, आर्दश कॉलोनी, सादुलगंज, एमईएस, मोदी डेयरी, आकाशवाणी का क्षेत्र प्रभावित होंगे।
0 Comments