बीकानेर। राजस्थान फुटबॉल संघ के तत्वाधान में जिला फुटबॉल संघ, झुंझुनूं द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 में बीकानेर टीम विजेता रही, टीम मैनेजर उमेश सिंह शेखावत ने बताया की 4 से 6 जून तक आयोजित प्रतियोगिता में बीकानेर टीम ने पहले मैच में टोंक को 8 - 0, दूसरे मैच में सीकर को 3 - 1, क्वार्टरफाइनल में हनुमानगढ़ को 6 - 0, सेमीफाइनल में उदयपुर को 7 - 0 तथा फाइनल मुकाबले में बारां को 2 - 0 से हराकर खिताब अपने नाम किया, बीकानेर पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी टीम की तरफ से संजू, मंजू, मोनिका, भावना, दशु और हंसा ने शानदार प्रदर्शन किया, कोच विक्रम सिंह राजवी ने बताया की टीम की लक्ष्मी कंवर 6 गोल के साथ बेस्ट स्कोरर तथा निशा कंवर प्रतियोगिता की बेस्ट डिफेंडर चुनी गई, टीम की जीत पर अर्जुन अवॉर्डी मगन सिंह राजवी, सचिव अरविंद सिंह राठौड़, अध्यक्ष भरत पुरोहित, रहमत अली, कोषाध्यक्ष सोहन सिंह भाटी, विजय शंकर हर्ष, मोहम्मद अमीन, आशीष दुबे, देवेंद्र सिंह भाटी,राहुल ओझा आदि खिलाड़ियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
0 Comments