बीकानेर। शहरी क्षेत्र में करीब 28 दिनों से एकांतरे मिल रहा पानी अब आठ जून से नियमित मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि जलदाय विभाग की मंशा है कि उपभोक्ताओं को पानी को लेकर किसी प्रकार की परेशानी न हो। फिर भी मौसम खराब होने तथा बिजली आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होने से तकनीकी परेशानी हो सकती है। विभाग का यह प्रयास रहेगा की तय तिथि आठ जून से नियमित पानी की आपूर्ति शुरू की जाए। नहर बंदी होने के कारण शहरी क्षेत्र में 11 मई से एक दिन छोड़ कर पानी की आपूर्ति की जा रही है। यह व्यवस्था सात जून तक चलेगी। नहर विभाग द्वारा छोड़ा गया पानी शोभासर के निकट पहुंच गया है और बुधवार रात बीछवाल जलाशयों में पानी पहुंच जाएगा। पानी में कचरा होने की संभावना को देखते हुए जलदाय विभाग पानी को पहले खेतों में छोड़ेगा क्योंकि एक माह से नहर बंद होने के कारण कचरा पानी के साथ आगे बहने से फिल्टर खराब होने का डर रहता है। हालांकि विभाग ने फिल्टरों की सार संभाल भी की है।
इंदिरा गांधी नहर विभाग ने किसानों को किसानों को सिंचाई का पानी देने के लिए भी रेगुलेशन जारी कर दिया है। किसानों को तीन में से एक समूह पानी दिया जाएगा। किसानों को नौ जून से सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।
बीकानेर के दोनों जलाशयों के भरने के बाद नियमित रूप से आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल बीकानेर में ओड और ईवन नंबर के आधार पर एक दिन छोड़कर एक दिन पानी दिया जा रहा है। अब बीकानेर को हर रोज पानी की आपूर्ति होगी। वैसे इस बार पानी की कमी नहीं होने के कारण कई क्षेत्रों में पानी मिलता रहा है।
सिंचाई के लिए रेगुलेशन जारी
इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत फसल खरीफ 2023 के दौरान 9 जून सुबह 6 बजे से 4 जुलाई सायं 6 बजे तक नहरों को तीन में से एक समूहों में सिंचाई के लिए पानी चलाने के लिए समूहों का विवरण एव चक्रीय कार्यक्रम जारी किया गया है। सिंचित क्षेत्र विकास आयुक्त डॉ नीरज के पवन की ओर से जारी इस कार्यक्रम के अनुसार 9 जून सुबह 6 से 17 जून सायं 6 बजे तक क, ख, ग समूह की वरीयता समूह में तथा 17 जून सायं 6 से 26 जून प्रातः 6 बजे तक ख ग, क तथा 26 जून प्रातः 6 बजे से 4 जुलाई सायं 6 तक ग,क,ख ग्रुपों का वरीयता समूह रहेगा।
0 Comments