बीकानेर। घर के आगे बैठे सात वर्षीय बच्चे को एक कार ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार सुबह शिवबाड़ी में हुआ। जहां सात वर्षीय विराट पुत्र विजय कुमार शिवबाड़ी स्थित अपने नाना के घर के बाहर बैठा था, इस दौरान एक कार आई जिसने बच्चे को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई । बच्चा मूल रूप से नागौर का रहने वाला है, यहां अपने ननिहाल आया हुआ था। इस हादसे के बाद में परिवार में मातम छा गया। हादसे की सूचना पर व्यास कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
0 Comments