Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

चलता मिनी ट्रक पलटा, एक की मौत, 9 घायल

India-1stNews







बीकानेर। जिले के एनएच 11 के दियातरा नोखडा सड़क मार्ग पर चालक को झपकी आने से एक मिनी ट्रक पलट गया। इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि मिनी ट्रक में सवार 9 जने घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर फलोदी स्थित एक फार्म हाउस से अनार की कटिंग कर अनार को मिनी ट्रक में लोड करके बीकानेर की ओर आ रहे थे। दियातरा और नोखड़ा के बीच ड्राइवर को झपकी आ गई और मिनी ट्रक पलट गया जिससे ट्रक में पीछे बैठे मजदूर घायल हो गए। आसपास पहुंचे लोगों ने इन सभी घायलों को 108 की मदद से पीबीएनके ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है यह सभी मजदूर महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगाव के हैं जो 2 दिन पहले ही मजदूरी करने फलोदी आए थे। घायलों में अविनाश रमेश निलेश विलास अक्षय सुरेश अशोक अभिमन्यु के गंभीर चोटें आई है जबकि इस हादसे में कृष्णा नाम के मजदूर की मौत हो गई।

Post a Comment

0 Comments