Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर सीओ सर्किल कार्यालय भवन अब धरणीधर ट्रस्ट की जमीन पर बनाने की कवायद

India-1stNews





गंगाशहर सीओ सर्किल कार्यालय भवन अब धरणीधर महादेव मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर बनेगा। ट्रस्ट भवन निर्माण के लिए एक बीघा जमीन निःशुल्क उपलब्ध कराएगा। ट्रस्ट ने इस बारे में पुलिस व जिला प्रशासन को अपनी सहमति दे दी है। जिला प्रशासन व पुलिस महकमे की मुहर भी लग चुकी है। अब कागजी कार्रवाई होना शेष रहा है। इस संदर्भ में ट्रस्ट के संरक्षक रामकिशन आचार्य, ट्रस्ट अध्यक्ष नंदकुमार आचार्य एवं पूर्व उप महापौर अशोक कुमार आचार्य पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज ओमप्रकाश, कलक्टर भगवती प्रसाद, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम से मिलकर सहमति जता चुके हैं। गंगाशहर एसएचओ नवनीतसिंह सहित अन्य उच्चाधिकारियों ने मौका-मुआयना भी किया है। पखवाड़ेभर में यह जमीन पुलिस को ट्रस्ट गिफ्ट डीड बनवाकर सौंप देगा।

पहले छह, अब होंगे तीन थाने

सदर सर्किल में सदर थाना, गंगाशहर, बीछवाल, जेएनवीसी, नापासर और नाल थाना शामिल थे। अब गंगाशहर सर्किल में गंगाशहर, नाल और नापासर तीन ही थाने रहेंगे। वहीं सदर सर्किल में जेएनवीसी, बीछवाल और सदर रह जाएंगे। गंगाशहर सर्किल बनने से बीकानेर अब आठ सीओ सर्किल हो गए हैं। इससे पहले सदर, सिटी, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला, कोलायत, लूणकरनसर व नोखा सात सर्किल थे।


गंगाशहर सीओ कार्यालय भवन के लिए धरणीधर ट्रस्ट निःशुल्क पर्याप्त जमीन उपलब्ध करवा रहा है। इस संदर्भ में सरकार व पुलिस मुख्यालय को अवगत करा दिया है। अब शीघ्र ही गिफ्ट डीड की कार्रवाई पूर्ण की जाएगी:- तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक


Post a Comment

0 Comments