Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

आज बीकानेर पहुंचा मानसून, अगले कुछ दिन तरबतर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेन्ज अलर्ट

India-1stNews




बीकानेर में बुधवार को प्री-मानसून की बारिश का दौर जारी है। दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच रुक- रुककर बारिश हो रही है। जिसमें मौसम तो सुहाना हुआ है लेकिन उमस वाली गर्मी ने लोगों का हाल- बेहाल कर रख दिया। इस उमसभरी गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोग अपने-अपने घरों की छतों पर चढ़कर बारिश में नहाते नजर आए। वहीं, शहर के नीचले इलाकों की गलियां पानी से लबालब भर गई, जिससे आने-जाने में परेशानी हो रही है।


मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी बारिश की गतिविधियों में आगामी दिनों में बढ़ोतरी होगी। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर में मंगलवार रात की बारिश भी प्री मानसून थी। मौसम विभाग ने बुधवार सुबह भी चेतावनी जारी करते हुए बीकानेर में बादलों के बरसने की उम्मीद जताई है। बीकानेर में छह से सात जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

बुधवार को दोपहर बाद से जमकर बारिश हुई। इधर मसाला चौक और बीकाणा चौपाटी घूमने आए लोगों ने मौसम का जबर्दस्त लुत्फ उठा रहे है। वहीं बड़ी संख्या में लोग बारिश के मौसम का लुत्फ लेने घरों से निकले। रात करीब ग्यारह बजे तक रिमझिम बारिश का दौर चला। अब उम्मीद की जा रही है कि बुधवार को दोपहर से रात तक एक जैसा मौसम रहेगा। बादलों की आवाजाही अभी भी बनी हुई है। 


Post a Comment

0 Comments