बीकानेर। पेट्रोल पम्प पर तोडफ़ोड़ व रुपये छीनने का मामला देशनोक थाने में अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है। बबलू गांव निवासी श्रवणराम जाट पुत्र मघाराम ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पलाना स्थित रामाशंकरवाल पेट्रोल पम्प पर काम करता है। आरोप है कि 5 जून को सवेरे तकरीबन साढ़े चार बजे तीन-चार अज्ञात लोग पहुंचे। आरोप है कि इन्होंने आते ही पेट्रोल पम्प पर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी तथा जाते-जाते 50 हजार रुपये भी छीन ले गये। फिलाल देशनोक थाने में मामला दर्ज किया गया।
0 Comments