बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में एक युवक को बंधक बनाकर उसके परिजनों से दो लाख रुपये फिरौती वसूली के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एसपी के समक्ष पेश हुए परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह 7 जून को हुई इस घटना को लेकर गंगाशहर रोड माईको कंपनी के पास रहने वाले सुनीत उर्फ सोनू खंडेलवाल पुत्र बृजमोहन खण्डेलवाल ने रिपोर्ट में बताया कि वह स्टेशन रोड स्थित मोबाईल हाउस के आगे खड़ा था तभी चांदरावास निवासी रामकिशन नाई व उसका भाई रामअवतार नाई पुत्र रामेश्वर लाल और अशोक सिंह किसी काम के बहाने मुझे अपने साथ बाइक पर बैठाकर चौधरी कॉलोनी के एक गोदाम में ले गये। जहां पहले से मौजूद राकेश विश्नोई ने मेरे साथ मारपीट की, हाथ पैर बांध दिये और बंदूक दिखाकर कहा कि अपने घर पर कॉल करके दो लाख रुपये मंगवा तब मैंने अपनी मां को कॉल कर के कहा कि मेरा अपहरण कर लिया है जो मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे है, आप कैसे न कैसे दो लाख रुपये की व्यवस्था को नहीं तो ये लोग मुझे मारे बिना नहीं छोड़ेंगे।
0 Comments