Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

दुकान मालिक़ के साथ बदमाश ने की जमकर मारपीट

India-1stNews





बीकानेर । फड़बाजार में स्थित एक दुकान पर नामी हिस्ट्रीशीटर ने दुकानदार पर जानलेवा हमला बोला दिया। मिली जानकारी के अनुसार कोटगेट थाना क्षेत्र के फड़बाजार इलाके में एक दुकान पर नामी हिस्ट्रीशीटर ने शराब के पैसे नहीं देने पर हथियारों से जानलेवा हमला बोल दिया। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीडित ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ जय नारायण व्यास कालोनी थाने में मामला दर्ज कराया है। पीडित ने आरोपी पर शराब के लिए रुपए नहीं देने पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। फड़ बाजार में जितेन्द्र मरवाह निवासी 53 सुदर्शना नगर की दुकान है। जितेंद्र ने बताया कि वह शुक्रवार दोपहर दुकान पर बैठा था। इलाके का हिस्ट्रीशीटर बबलू शेख वहां पहुंचा और उस पर हमला कर दिया। दुकान में बैठे स्टाफ ने बीच-बचाव कर उसे बचाया। बबलू शेख ने उसे धमकाते हुए देख लेने की धमकी दी है। आरोपी बबलू शेख आदतन अपराधी हैं। उस पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। जेएनवीसी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीरे कौर को सौंपी है।

Post a Comment

0 Comments