बीकानेर। यदि आप यातायात नियमों की पालना नही करते है तो सावधान हो जाये। यातायात अब हाईटेक तरीके से कार्रवाई कर रहा है। नियमों की पालना नहीं करने वाले और बिना हेलमेट बाइक ड्राइव करने वाले सावधान हो जाए, क्योंकि अब इसके लिए यातायात पुलिस के जवान आपको रोकेंगे नहीं, इसके बावजूद सीधे चालान आपके घर पहुंच जाएगा।
इसके लिए पुलिस की तीसरी आंख आप पर नजर रखेगी और आपके द्वारा सड़क नियमों के उल्लंघन करने पर अपने आप ही चालान कट जाएगा। जिले के शहरी क्षेत्रों में कैमरे के जरिए चालान काटने की व्यवस्था शुरू हो गई है। फिलहाल बिना हेलमेट पहने ड्राइव करने वालों का ही चालान काटा जा रहा है। हाईटेक तरीके से जून के पहले सप्ताह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 120 वाहनों के खिलाफ 25 हजार का जुर्माना वसूला गया है। बीकानेर में लगातार अभियान चलाकर चालान काटे जा रहे है। यहाँ भी हाईटेक तरीके से चालान कटेगा। यानी आप नियमों का उल्लंघन करने पर किसी तरह से नही बच सकते।
0 Comments