बीकानेर में बारिश के चलते पुराने मकानों को नुकसान पहुंच रहा है। बीकानेर में आज एक और मकान धड़ाम से नीचे आ गिरा। मिली जानकारी के अनुसार हजारी गुर्जर का मकान गोगागेट भेरुजी मंदिर के पास आज सुबह गिर गया है। मकान की पुरानी छत गिर गई। गनीमत रही कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है परिवार के सब लोग सुरक्षित हैं। बता दें की इससे पहले तोलियासर भैरवजी मन्दिर के पास व चाय पट्टी इलाके में पुराने मकान के हिस्से बारिश की चपेट में आकर गिर चुके है।
0 Comments