बीकानेर। अवैध रूप से डोडा-पोस्त ले जा रही दो महिलाओं को रणजीतपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिलाओं ने रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। रणजीतपुरा एसएचओ भूपसिंह सहारण ने बताया कि शनिवार देर रात को रणजीतपुरा तिराहे के पास सिरसा के रानिया निवासी गोगा बाई (28) पत्नी प्रेमसिंह रायसिख एवं चरणो 30 पत्नी सतपाल रायसिख खड़ी थीं। पुलिस को देखकर दोनों महिलाएं सकपका गईं। उनसे वहां खड़े होने के बारे में पूछा, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं। तब पुलिस ने उनके थैलों की चेकिंग की। आरोपी गोगा के थैले से चार और चरणों के थैले से तीन किलो डोडा-पोस्त बरामद हुआ। डोडा-पोस्त कहां से लाई और कहां ले जा रही थी। इस बारे में उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
0 Comments