बीकानेर। खाजूवाला में युवती के साथ गैंगरेप और हत्या कर देने के मामले में प्रशासन द्वारा समाधान हो पाए इससे पहले ही आज फिर एक युवक पर हमला हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में घायल युवक ने खाजूवाला थानाधिकारी को परिवाद दिया है। 682 आरडी निवासी अबरार रोशन ने तेजपाल नाई, विजय कुमार, हाजी पुत्र खां व 2-3 अन्य के खिलाफ हमला करने के आरोप लगाए है। परिवादी ने बताया कि वह शाम को वह धरने से घर जा रहा था।
इसी दौरान रास्ते में मंदिर रोड़ पर वर्मा एक्यूप्रेशर के पास पहुंचा तो पीछे से आए युवकों ने उसे रोक लिया। प्रार्थी ने बताया कि युवकों ने उसके साथ गाली गलौच की और जान से मारने की नियत से लोहे की रॉड से हमला कर दिया । जिससे उसके सिर, चेहरे, सीने, कलाई, कमर पर गंभीर चोटें आयी। मारपीट करने वाले युवकों ने उसे वहीं मरा समझकर छोड़ गए। जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया।
0 Comments