Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

नाबालिग के साथ मारपीट, दी अप्राकृतिक यातनाएं, पांच आरोपी नामजद

India-1stNews






बीकानेर। बीकानेर के बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव की रोही में एक नाबालिग लडक़े के साथ मारपीट करने, रुपये छीनने तथा पेंट उतारकर पीटने तथा गुदा में लकड़ी घुमाकर यातनाएं देने का मामला सामने आया है। हालांकि मामला 17 जून की रात का बताया जा रहा है।


वारदात से पीडि़त व पीडि़त का परिवार पूरी तरह से सहम गया और आरोपियों के खिलाफ थाने जाने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाया। स्थिति थोड़ी सामान्य होने पर पीडि़त की मां की ओर से अब बीछवाल थाने में पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है।


थानाधिकारी शारदा ने बताया कि आरोपी बीकानेर निवासी राजूराम पुत्र गोविन्दराम, बबलू पुत्र अखाराम, अखाराम का बेटा महेश, सोनू तथा करण पुत्र पूनमाराम के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि पीडि़ता ने रिपोर्ट दी है। जिसके मुताबिक उसके बेटे की उम्र महज 16 साल की है। आरोप है कि 17 जून की रात तकरीबन 11 बजे आरोपियों ने एकराय होकर कानासर गांव में उसके बेटे से 4,000 रुपये छीन लिये।


जब उसके बेटे ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ लाठी व सरियों से मारपीट की। जिससे उसके सिर व पीछे की तरफ गंभीर चोटें आई है और उसको नौ टांके आये है। आरोप है कि आरोपियों ने उसके नाबालिग बेटे की पेंट उतारकर उसके साथ मारपीट की तथा उसकी गुदा में लकड़ी घुमाकर उसको यातनाएं दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments