Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

आवारा कुत्तों के आतंक की वजह से लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर, महिला- युवती पर किया हमला

India-1stNews






बीकानेर। पवनपुरी इलाके में कुत्तों के आतंक की वजह से लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं। इलाके के चार नंबर सेक्टर में आवारा कुत्तों ने एक युवती पर जानलेवा हमला बोल दिया। 

कुत्तों के हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में कुत्ते युवती के पीछे भागते हैं। युवती को बचाने एक महिला बीच में आती लेकिन दोनों ही गिर जाते हैं। कुत्ते युवती को क ई जगह से काट खाते हैं। युवती की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां आते हैं और महिला और युवती को कुत्तों के चंगुल से छुड़वाते है। लेकिन जब तक यह कुत्ते अपने नुकीले दांतों से युवती को घायल कर चुके थे। आवारा कुत्तों के इस हमले में मकान नंबर 4 डी 17 की रहने वाली रेखा कपूर के चोटे आई है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि हिंसक हो चुके इन श्वानों को पकड़ने के लिए कई बार निगम में शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

Post a Comment

0 Comments