Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

हिस्ट्रीशीटर की अब खैर नहीं! रोहित गोदारा के खास गुर्गे के घर चला पीला पंजा

India-1stNews





बीकानेर। लूणकरनसर थाने के हिस्ट्रीशीटर दानाराम उर्फ दानिया सियाग के पिता के घर पर सोमवार अलसुबह पुलिस का बुलडोजर चला। ढाई घंटे में बुलडोजर ने दो मंजिला मकान को जमींदोज कर दिया। दानाराम के पिता व परिवार के अन्य सदस्य बेबस खड़े देखते रहे। कार्रवाई के दौरान चार थानों की पुलिस जाब्ता तैनात रहा। पुलिस ने कार्रवाई करने से पहले दानाराम के मकान के आसपास पुलिस का सुरक्षा घेरा बनाया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक शर्मा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर दानाराम सियाग पुलिस का वांछित अपराधी है, जिस पर हाल ही में 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है जो पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस को पकड़ने के लिए पुलिस ने काफी प्रसास किए लेकिन वह हाथ नहीं लगा। परिजनों से भी उसे सरेंडर कराने की अपील की गई। अब सरकार और पुलिस मुख्यालय के बदमाशों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने के इरादे से उनकी चल-अचल संपतियों का ब्यौरा तैयार किया है। लूणकरनसर मुख्यालय िस्थत सुरनाणा रोड पर दानाराम का मकान बना हुआ है जो सरकारी जमीन है। तहसील प्रशासन से मकान के अवैध होने की रिपोर्ट मिलने पर सोमवार सुबह तोड़ने की कार्रवाई की गई। लूणकरनसर सीओ नोपाराम भाकर एवं एसएचओ चन्द्रजीतसिंह भाटी ने सुरक्षा की बागडोर संभाले रखी।

कौन है दानाराम
दानाराम उर्फ दानिया पुत्र जगदीश सियाग लूणकरनसर का निवासी है। उसके पिता का मकान लूणकरनसर से सुरनाणा रोड़ पर बना हुआ है। घर में उसके पिता परिवार सहित रहते हैं। हिस्ट्रीशीटर दानाराम पुलिस का वांछित है और फरार चल रहा है।



चार थानों का जाब्ता रहा तैनात
मकान तोड़ने की कार्रवाई के दौरान तहसील प्रशासन की ओर से तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी सहित लूणकरनसर, जामसर, कालू एवं महाजन थाने के एसएचओ एवं पुलिस जवान तैनात थे। एहतिहात के तौर पर पुलिस ने बीकानेर से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी बुलाया था

Post a Comment

0 Comments