जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार लिखमीदेसर दिखनादा गांव निवासी गोपालराम पुत्र आशुराम नायक की इस सड़क हादसे में मौत हो गई वही अखाराम गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद नोखा सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ मौके पर पहुंचे और शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया वही घायल अखाराम को पीबीएम अस्पताल के लिए रवाना किया गया। गोपालराम और अखाराम आपस में भाई है।
0 Comments