बीकानेर। बीकानेर के जेएनवी थाने में हत्या के आरोप में तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज करवाते 29.05.2023 को रात्रि 11 बजे कप्तान घर के बाहर खड़ा था तो फिरोज उर्फ अफरोज, कैलाश व अभिषक आये व मेरे साथ झगडा किया मैं भागकर घर के अन्दर चला गया तीनों मेरे पिछे पिछे मेरे घर आकर मेरे साथ व मेरे भाई संजू के साथ मारपीट की जिससे मेरे भाई संजू के खून आ गया व मेरे पिता शमशुदीन छुड़ाने के लिये आये तब अभिषेक ने धक्का मारा जिससे मेरे पिताजी नीचे गिर गये उसके बाद तीनों ने मारपीट की और मौके से भाग गये बाद में मैने मेरे पिताजी को उठाकर कमरे में चारपाई पर सुला दिया उसके बाद लगभग 2 बजे सम्भाला तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुवे तीनों नामजद आरोपीगणों के हत्या की घटना में संलिप्त पाये जाने पर फिरोज उर्फ अफरोज पुत्र फजल रहमान निवासी रिडमलसर सिपाहीयान, कैलाश पुत्र गणेशाराम मेघवाल निवासी रिडमलसर सिपाहीयान को गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ जारी है वही एक नाबालिग को दस्तयाब किया गया जिसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर सम्पषण गृह भिजवाया गया।
0 Comments