Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

घर से नकदी व आभूषण लेकर पत्नी हुई फरार

India-1stNews





बीकानेर। घर से नकदी व आभूषण लेकर एक विवाहिता के लापता होने का मामला शुक्रवार को दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक हिम्मटसर निवासी मूलाराम पुत्र जसाराम जाट ने रिपोर्ट में बताया कि वह हैदराबाद में मार्बल का काम करता है।



वर्ष 2017 में उसका विवाह सासपेट हैदराबाद निवासी पूजा जाट के साथ हुआ था। उसकी पत्नी पूजा पांच साल से उसके गांव में घर पर रहती थी। महीनेभर से वह भी गांव आया था। शुक्रवार सुबह 8 बजे वह किसी काम से घर से बाहर गया था और उसकी पत्नी, ढ़ाई साल का पुत्र पुरुषोतम एवं उसके पिता जसाराम घर पर थे।

वह करीब 10 बजे वापस घर आया, तो देखा कि संदूक व अटैची के ताले खुले थे और अटैची में प्लॉट खरीदने के लिए रखे चार लाख रुपए व सोने के आभूषण और जरुरी कागजात गायब थे। उसने पत्नी पूजा को इधर-उधर आवाज लगाई, नहीं मिली तो पिता से उसके बारे में पूछा, तो कहा कि मंदिर गई होगी। उसने पूजा की मंदिर सहित आसपास में सभी जगह तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। उसकी पत्नी का मोबाइल नंबर भी स्वीच ऑफ आ रहा है। उसकी पत्नी पूजा नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर पूजा की तलाश कर रही है।

Post a Comment

0 Comments