बीकानेर। लाठियों और सरियों से हमला करने और इलाज के दौरान मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने चारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई मुक्ताप्रसाद पुलिस ने की है। इस सम्बंध में 15 जून को दलीप मंडा ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 14 जून को उसके बेटे नवरंग मंडा के साथ रामचन्द्र उर्फ चन्दू दिलाईया, मनीष विश्रोई, कैलाश उर्फ किलीया, अनिल विश्रोई, संजय विश्रोई, भीराज चौधरी व 3-4 अन्य ने लाठियों और सरियों से मारपीट की।
जिसको घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिस पर पुलिस टीम ने थानाधिकारी अरविंद भारद्धाज के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए गली नम्बर 20 रामपुरा बस्ती निवासी रामचन्द्र विश्रोई पुत्र मोखराम, गली नम्बर 20 निवासी अनिल सियाग पुत्र नत्थुराम, श्रीबालाजी नागोर के रहने वाले रवि प्रकाश माल पुत्र ओमप्रकाश विश्रोई, मुक्ताप्रसाद निवासी मनीष विश्रोई पुत्र श्रीराम को खारा औद्योगिक क्षेत्र से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है। जिनसे हत्या को लेकर पुछताछ जारी है।कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी अरविंद भारद्धाज, एएसआई अशोक अदलान, हैड कांस्टेबल सवाई सिंह, भंवरलाल, संजय, श्रवण सिंह, छगन लाल शामिल थे।
0 Comments