Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

India-1stNews







बीकानेर। वर्षों पुराने जमीनी विवाद को लेकर शनिवार को गंगाशहर के करमीसर एरिया में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के लोगों को मारपीट में चोटें आई हैं। घायलों को पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गंगाशहर थाने के एसआई जेठाराम ने बताया कि दोनों पक्षों के घायल लोग बयान देने की स्थिति में नहीं है।

ऐसे में उनकी स्थिति में सुधार होने के बाद ही झगड़े का कारण सामने आएगा। उन्होंने बताया कि आपसी झगड़े में घायल शिव लाल गहलोत और अर्जुनराम गहलोत के परिचितों से प्रथम दृष्टया की गई पूछताछ में सामने आया कि दोनों पक्षों में जमीनी विवाद वर्षों से चल रहा है। इससे पूर्व भी दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में मामले दर्ज करवा रखे हैं। देर रात तक इस संबंध में किसी पक्ष ने थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया।

Post a Comment

0 Comments